डोमिनिका कोर्ट मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण पर आज सुना सकती है फ़ैसला

Estimated read time 0 min read

डोमिनिका : भारत के भगोड़े हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी पर आज फिर डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई होनी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट आज मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पण पर फैसला सुना सकती है। इससे पहले मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट से झटका लगाथा,जब कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। चोकसी मामले की सुनवाई कर रहे डोमिनिका कोर्ट के जज ने कहा कि डोमिनिका में अवैध रुप से घुसपैठ करने के मामले में मेहुल को जवाब देना होगा।

वहीं भारत प्रत्यर्पण को लेकर मेहुल के वकीलों ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 9 का हवाला देते हुए डोमिनिका कोर्ट को बताया है कि मेहुल अब भारत का नागिरक नहीं है , और इस अनुच्छेद के तहत कोई भी व्यक्ति किसी अन्य देश की नागरिकता लेता है तो उसकी भारत की नागरिकता स्वतः ही खत्म हो जाती है। इसलिए उसे भारत को नहीं सौंपा जा सकता है। जबकि कोर्ट ने कहा है कि मेहुल को भारत भेज दिया जाना चाहिए और उसकी याचिका सुनवाई योग्य ही नहीं है।

ALSO READ -  पाकिस्तान ने 11 भारतीय मछुआरे अपने कब्ज़े में लिए

You May Also Like