पुलिस बन कर चोरी करने वाले चार शातिर चोर, चढ़े पुलिस के हत्थे-

IMG 20210618 WA0022

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : पुलिस बन कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20210618 WA0021

शातिर अपराधी बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का मोनोग्राम लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी करने वाले गिरोह का आशियाना पुलिस ने किया पर्दाफाश और गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने आशियाना की शराब दुकान में चोरी और ठाकुरगंज की एक चोरी का खुलासा किया।

आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।

खबर प्राप्त होने तक आगे की कार्यवाही जारी है।

ALSO READ -  Advocate Killed, 11 arrested including Lawyers.
Translate »