कांग्रेस और विपक्ष लोगों को भड़का रहे: केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री

Estimated read time 1 min read

ND: केंद्रीय कृषि राज्‍य मंत्री कैलाश चौधरी किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि ये असली किसान हैं। चौधरी ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि असली किसान, जो कि अपने खेतों में काम कर रहे हैं, वे इस बारे में चिंतित हैं।’ उन्‍होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक लोग आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं और देश के किसान नए कानूनों के समर्थन में हैं।

चौधरी ने कहा, “मुझे लगता है कांग्रेस सरकार और विपक्ष किसानों को भड़का रहे हैं। देश के किसान इन कानूनों के साथ हैं लेकिन कुछ राजनीतिक लोग आग में घी डालने की कोशिश में हैं। मुझे पीएम मोदी के नेतृत्‍व और किसानों पर भूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि किसान कोई ऐसा फैसला नहीं करेंगे जिससे देश में कहीं भी अशांति हो। इन कानूनों से उन्‍हें आजादी मिली है। मुझे नहीं लगता कि जो असली किसान हैं, अपने खेतों में काम कर रहे हैं, इससे परेशान हैं।”

ALSO READ -  एयर मार्शल एचएस अरोड़ा ने एएफएस सूर्यलंका में एयर गाइडेड वेपन्‍स फायरिंग देखी-

You May Also Like