लखनऊ में मनाया गया “धर्म जागरण रक्षा सूत्र बंधन” कार्यक्रम-

WhatsApp Image 2021 08 22 at 07.25.36

लखनऊ : दिनांक 21/08/2021 को धर्म जागरण समन्वय प्रतापनगर , की ओर से आयोजित कार्यक्रम ” धर्म जागरण रक्षा सूत्र बन्धन ” मनाया गया जिसमें धर्म जागरण रक्षा समिति के बस्ती संयोजकों द्वारा बस्ती के हिंदू धर्म रक्षको को रक्षा सूत्र बॉध कर एक दूसरों बधाई एवं शुभकामनाये दी गयी ।

इस अवसर पर पूरब भाग लखनऊ के धर्म जागरण समन्वय संयोजक माननीय डा० विश्व नाथ शुक्ला जी तथा प्रताप नगर पूरब भाग के धर्म जागरण समन्वय संयोजक श्रीमान कन्हैया लाल वर्मा एडवोकेट व प्रताप नगर के इन्द्र बस्ती प्रमुख श्रीमान सन्त लाल यादव ” सन्त” जी तथा धर्म जागरण बस्ती संयोजक श्री आशुतोष तिवारी जी ‘ नमन शुक्ला जी ‘ संदर्भ शुक्ला जी , उदयभान जी रुद्ध प्रताप राय जी आदि सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ALSO READ -  भाजपा नेता मुकुल रॉय का टेप जारी
Translate »