Court Bail Order में छेड़छाड़, Dismissed की जगह Allowed लिखकर रची आरोपी को जेल से निकालने की साजिश-

Court Bail Order में छेड़छाड़, Dismissed की जगह Allowed लिखकर रची आरोपी को जेल से निकालने की साजिश-

Court Bail Order में छेड़छाड़ कर आरोपी को जेल से निकालने की नाकाम साजिश रचने का मामला सामने आया है. बेल आर्डर में ​डिसमिस की जगह अलाउड ​लिख दिया गया था. मामले का खुलासा बेल बॉन्ड भरते समय हुआ.

Court Bail Order कोर्ट के बेल आर्डर में छेड़छाड़ कर आरोपी को जेल से निकालने की नाकाम साजिश रचने का मामला सामने आया है. बेल आर्डर में ​डिसमिस की जगह अलाउड ​लिख दिया गया था. मामले का खुलासा बेल बॉन्ड भरते समय हुआ. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर कर रही है.

South Delhi साउथ दिल्ली के Saket Thana साकेत थाने में कोर्ट की ऑर्डर कॉपी के साथ छेड़छाड़ की गई. मामला सामने आने बाद एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल साकेत कोर्ट के जज ने साकेत थाने को 2 दिसम्बर को बताया कि तिगड़ी थाने की एक First Information Report एफआईआर के मामले में आरोपी करण राज की तरफ से बेल बॉन्ड फर्निश्ड की जा रही है, जबकि आरोपी को बेल मिली ही नहीं है.

Bail Bond बेल बॉन्ड के साथ ऑर्डर की कॉपी भी लगाई गई थी, जिसमें लिखा था कि यह Court Order आर्डर कोर्ट द्वारा 26 नवंबर को जारी किया गया था. इस आर्डर कॉपी को देख शक हुआ. इसके बाद 26 नवंबर की तारीख को जारी किए गए उस आर्डर कॉपी की कोर्ट से नकल निकाली तो पता चला कि इस मामले में कोई बेल नहीं दी गई है. कोर्ट द्वारा बेल रद्द कर दी गई थी. जाली आर्डर कॉपी में डिसमिस्ड शब्द की जगह अलाउड लिख दिया गया था.
 
कोर्ट के संज्ञान में जैसे ही यह धोखाधड़ी आई, तुरंत कोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 466/467/468/471 धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली.

ALSO READ -  ‘अधिवक्ता से बदसलूकी मामले को हल्के में नहीं लेंगे’, गौरव भाटिया के साथ हुए बर्ताव पर सुप्रीम कोर्ट सख्त;
Translate »
Scroll to Top