इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ‘बाईलॉज में संशोधन’ पर जनमत संग्रह 28 और 29 नवंबर को

high court new1 4579645

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के बाईलॉज में संशोधन को लेकर होने वाला जनमत संग्रह अब 28 और 29 नवंबर को होगा।

ज्ञात हो की पहले यह जनमत संग्रह 23 और 24 नवंबर को होना था लेकिन मंगलवार को इस संबंध में जनमत संग्रह कमेटी के चेयरमैन वशिष्ठ तिवारी ने बैठक कर इसकी तिथियों में बदलाव कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब यह जनमत संग्रह 28 और 29 नवंबर को होगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के बाईलॉज में संशोधन को लेकर जनमत संग्रह के लिए होने वाला गुप्त मतदान लाइब्रेरी हाल में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

गौरतलब है की जो इस मतदान में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य जो 25 नवंबर तक मतदाता बनने की सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर लेंगे, वे सभी गुप्त मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने गुप्त मतदान के लिए जनमत संग्रह समिति का गठन भी किया।

इसमें महेंद्र बहादुर सिंह, सोम नारायण मिश्र, रचना दुबे, यतींद्र को शामिल किया गया है। इस दौरान समिति ने बैठक कर जनमत संग्रह की तैयारियों पर चर्चा की।

ALSO READ -  वित्त मंत्रालय जल्द ही छूट मुक्त नई आयकर व्यवस्था की करेगा समीक्षा, ताकि व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए और अधिक आकर्षक बन सके-
Translate »