अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई

painting of supreme court

Atiq Ahmed Murder Case: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी।

अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा। विशाल तिवारी नाम के एक वकील की तरफ से दाखिल याचिका में उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों में हुए एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया गया है। याचिकाकर्ता ने राज्य में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की भी मांग की है। दाखिल याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में कमिटी बना कर उससे सभी पहलुओं की जांच करवानी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में कमेटी बनाने की मांग की गई है।

इसके साथ ही, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी हत्याकांड की CBI से जांच कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट से इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उनका कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए CBI से जांच कराना बहुत जरूरी है।

ALSO READ -  "आपको जाना कहां है"...इतना पूछने पर हाई कोर्ट न्यायमूर्ति हुए नाखुश, इसी कारण SP ने दारोगा समेत 2 सिपाही को किया निलंबित-
Translate »