हापुड़: महिला अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता मामले में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर कई थानों के पुलिस द्वारा किया गया बल प्रयोग

हापुड़ बार एसोसिएशन Hapur Bar Association हापुड़ की महिला अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर अधिवक्ता मंगलवार को हापुड़ के तहसील चौराहा पर पहुंचे जहां उन्होंने जाम लगा दिया। इसी बीच अधिवक्ताओं तथा पुलिसकर्मियों में नोंकझोंक हो गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई।

सूत्रों के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान वकीलों ने दुकानों व कचहरी में घुसकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई अधिवक्ता घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका उपचार चल रहा है।

यह है मामला-

जानकारी हो कि कुछ दिन पहले हापुड़ की गढ़ रोड पर पुलिसकर्मी और महिला अधिवक्ता में किसी बात को लेकर कहानी हो गई। इसके बाद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने महिला अधिवक्ता तथा उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जिससे खफा अधिवक्ताओं ने सोमवार को हापुड़ के क्षेत्राधिकार अशोक सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा। एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह एफआईआर झूठी है।

बड़ी संख्या में पहुंचे अधिवक्ता-

मंगलवार को अधिवक्ता बड़ी संख्या में हापुड़ के तहसील चौराहा पर एकत्र हुए और अपनी मांग के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। इस दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दे चलें कि अस्पताल जा रही एक महिला जाम के कारण अस्पताल ना जा सकी जिसके कारण उसकी तबीयत भी बिगड़ गई।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने कुकी समुदाय को मणिपुर हिंसा का जिम्मेदार ठहराने वाली याचिका को एकतरफा बताते हुए किया सुनवाई से इनकार

कई थानों की फोर्स पहुंची-

हालातों को संभालने के लिए हापुड़ कोतवाली, बाबूगढ़ कोतवाली के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी बुलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकार हापुड़ अशोक सिसोदिया, एसडीएम सुनीता सिंह भी मौके पर पहुंचे और वकीलों को समझने का प्रयास किया। इसी बीच अधिवक्ताओं तथा पुलिसकर्मियों में नोक झोक हो गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

अधिवक्ताओं ने यहां-वहां भागकर बचाई जान

इस दौरान अधिवक्ताओं ने यहां-वहां भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद अधिकारियों ने आसपास की दुकानों में अभियान चलाया और वकीलों पर लाठी चार्ज किया। वहीं तारीख पर आए अपराधियों की सुरक्षा भी इस दौरान पुलिस ने बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि कई अधिवक्ता लाठी चार्ज के दौरान घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You May Also Like