विश्व में सबसे ज्यादा 73 साल 60 दिन से वकालत में एक्टिव केरल के बालासुब्रमण्यम मेनन; 97 साल की उम्र में भी रोज जाते हैं कोर्ट बनाया, वर्ल्ड रिकॉर्ड

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, “वकील (पुरुष) के रूप में सबसे लंबा करियर 73 साल और 60 दिन का है, और इसे मेनन पी बालासुब्रमण्यम (भारत) ने 11 सितंबर 2023 को केरल, भारत में सत्यापित किया था।”

केरल प्रदेश के उत्तर पलक्कड़ जिले के जाने-माने एडवोकेट श्रीमान पी बालासुब्रमण्यम मेनन ने सबसे लम्बे समय तक वकालत करने का रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 97 साल के मेनन 73 साल 60 दिन से वकालत में एक्टिव हैं। इस रिकार्ड को 11 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया था।

मेनन के पहले सबसे ज्यादा लंबे समय तक वकालत करने का रिकॉर्ड जिब्राल्टर के सरकारी वकील लुईस ट्राय के नाम था। ट्राय ने 70 साल 311 दिनों का रिकॉर्ड बनाया था। इसी साल फरवरी में 94 साल की उम्र में लुईस का निधन हो गया।

आज भी रोजाना जाते है कोर्ट-ऑफिस-

कम उम्र में किसी उत्साही वकील की तरह मेनन भी इतनी ज्यादा उम्र में वकालत को लेकर एक्टिव हैं। वो आज भी रोजाना अपने ऑफिस और कोर्ट जाते है और अपने क्लाइंट्स से मिलते हैं। मेनन बिना किसी परेशानी के ये सारे काम करते हैं।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मेनन ने बताया कि जब कोई पार्टी अपना केस लेकर मेरे पास आती है तो उसका मुझ पर विश्वास होता है। मैं उनके लिए जो भी कर सकता हूं, वो करुंगा।

मेनन ने अपने काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि वो कोर्ट में ज्यादा बहस करने में विश्वास नहीं रखते हैं। वो अपनी दलीलें और जिरह हमेशा छोटी रखते हैं।

ALSO READ -  SC ने HC जज द्वारा बिना कोई निर्णय दिए मामले से बाहर निकलने से पहले लगभग एक साल तक अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश नहीं देने पर आपत्ति जताई, रिपोर्ट मांगी

रिटायरमेंट के सवाल पर बस मुस्करा देते है मेनन-

अगर कोई उनसे रिटारमेंट कब लेने वाले हैं जैसा सवाल पूछता है तो मेनन धीरे से मुस्कुरा कर कहते है कि जब तक मेरी सेहत ठीक रहेगी और मेरे क्लाइंट और पार्टियां मुझे चाहेंगी तब में वकालत की प्रैक्टिस करता रहूंगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका ये विश्व रिकॉर्ड दूसरों अधिवक्ताओ और समाज के जुड़े लोगो को प्रेरित करेगा।

You May Also Like