प्रदेश में जिला जज रैंक के 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

विनोद कुमार होंगे प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय

इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक ने अधिसूचना जारी कर जिला जज रैंक के 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। प्रमुख सचिव (विधि एवं न्याय) प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को इस पद से हटाकर गोंडा का जिला जज बनाया गया है।

ज्युडिशियल ट्रेनिंग एंड रिसर्च संस्थान लखनऊ के निदेशक विनोद सिंह रावत को अब प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ के जिला जज रजत सिंह जैन को ज्युडिशियल ट्रेनिंग एंड रिसर्च संस्थान लखनऊ का निदेशक बनाया गया है।

परिवार न्यायालय बाराबंकी के प्रधान न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह को मैनपुरी का जिला जज, मैनपुरी के जिला जज सुधीर कुमार-(चतुर्थ) को मेरठ का जिला जज, मुजफ्फरनगर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी को हापुड़ का जिला जज, हापुड़ के जिला जज रविंद्र कुमार-प्रथम को एटा का जिला जज, एटा के जिला जज अनुपम कुमार को कौशांबी का जिला जज, गोरखपुर भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के पीठासीन अधिकारी सत्येंद्र कुमार को हाथरस का जिला जज बनाया गया है।

ALSO READ -  SC ने जारी किया नोटिस, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बार काउंसिल की स्थापना की मांग पर, चार सप्ताह में जवाब दे बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया-

You May Also Like