Meerat 832810

आम पर पेशाब छिड़क कर बेचने के आरोप में मेरठ के वकीलों ने फल विक्रेता की जमकर पिटाई, पुलिस ने लिया सज्ञान

सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं का एक फल विक्रेता को पीटने का प्रसारित वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि फल विक्रेता आम पर पेशाब कर बेच रहा था। कचहरी के पास अधिवक्ताओं ने उसका ठेला पलट दिया और मारपीट की। आरोपी फल विक्रेता लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

प्रसारित वीडियो में मोहम्मद इस्लाम नाम का व्यक्ति कचहरी के पास ठेले पर फल बेचता है। वहां अधिवक्ता की ड्रेस में खड़े कुछ व्यक्ति उसपर आम पर मूत्र छिड़कने का आरोप लगा रहे हैं। एक व्यक्ति की ओर इशारा कर वह कह रहे हैं, इसने आम विक्रेता को ऐसा करते देखा है।

आम विक्रेता के सारे आम जमीन पर पड़े हैं और वह हाथ जोड़कर उन्हें समेटने के साथ ही वीडियो बना रहे युवक से ऐसा नहीं करने को कह रहा है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि वीडियो कचहरी में पोस्ट आफिस के पास का है। पुलिस ने आज मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।

फल विक्रेता घटना के बाद अपना ठेला लेकर चला गया। उसने पुलिस या किसी अन्य से कोई शिकायत नहीं की है। मौके पर जाकर जानकारी की तो लोगों ने आम पर मूत्र छिड़कने के आरोप लगाए। इसका प्रमाण या कोई वीडियो मांगी तो किसी ने नहीं दी। प्रसारित वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

ALSO READ -  "हमें समझना चाहिए कि हमारे निर्देशक सिद्धांत गांधीवादी लोकाचार में निहित हैं", हमने समाजवादी मॉडल नहीं अपनाया है जहां कोई निजी संपत्ति नहीं है: CJI
Translate »
Scroll to Top