झारखंड हाईकोर्ट Jharkhand High Court ने राज्य में जिला जज District Judge के पद पर बहाली करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. हाईकोर्ट की अधिसूचना के द्वारा 15 पदों पर जिला जज की भर्ती निकाली है. हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के अनुसार जिला जज के पद के लिए आवेदन15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर, 2024 तक की जा सकती है. बहाली प्रक्रिया से जुड़े मामलों को लेकर आप हाईकोर्ट की वेबसाइट http://WWW.jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. बता दें कि जिला जज के पद पर संपूर्ण चयन प्रक्रिया झारखंड सुपीरियर न्यायिक सेवा (भर्ती, नियुक्ति और सेवा की शर्तें) नियम, 2001 और विनियमन, 2017 के अनुसार संचालित और अंतिम रूप दी जाएगी, जिसमें आवश्यकतानुसार कोई भी अपडेट किया जाएगा.
जिला जज पोस्ट के लिए आवेदन फी
वहीं आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी के पास स्केनड पासपोर्ट फी और कैंडिडेट का सिग्नेचर का साथ रखना होगा.
जनरल एवं अन्य : 1000 रूपये
एससी एवं एसटी : 500 रूपये
जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट कहा गया है कि आवेदनकर्ता अपने पेमेंट ऑफिसियल वेबसाइट की पेमेंट गेटवे से करें. वहीं, पेमेंट का रेफरेंस नंबर भी नोट करके रख लें, जिसकी जरूरत ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त हो सकती है. बता दें कि पेमेंट करने के बाद ही एप्लीकेशन आखिरी तौर सबमिट की जाएगी. झारखंड हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 15 पदों पर जिला जज की भर्ती निकाली है. अधिसूचना के अनुसार, जिला जज के पद के लिए 15 नवंबर से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
जिला जज की वेकेंसी से जुड़े सभी डिटेल्स-
आवेदन करने की तारीख: 15 नवंबर से 30 नवंबर, 2024
पात्रता: मान्यता प्राप्त कॉलेज से एलएलबी की डिग्री
अनुभव: सात साल का वकालती अनुभव
उम्र लिमिट : 35 से 45 वर्ष
वेतन: 1,44,840 से 1,94,660 रूपये महीना
अधिक जानकारी के लिए आप हाईकोर्ट की वेबसाइट http://WWW.jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर भी चेक कर ले।