प्रयागराज: हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं से अभद्रभाषा का प्रयोग और हाथापाई के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित

अभद्र भाषा के कारण ऑडियो हटाया गया है

प्रयागराज के कर्नलगंज क्षेत्र के नाका प्रभारी को अधिवक्ताओं के साथ कथित दुर्व्यवहार के कारण आज मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाका पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 (पीएनओ-192037088) अतुल कुमार सिंह ने हिंदू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया जिसके कारण चौराहे पर जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी और इस कारण से लोकल पुलिस की छवि धूमिल हुई।

पुलिस आयुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज की रिपोर्ट पर पुलिस उप निरीक्षक अतुल कुमार सिंह निलंबित किया गया। उन्हें पुलिस लाइन्स से सम्बद्ध किया गया है।

अभिषेक मारती
पुलिस उपायुक्त नगर

ALSO READ -  मृत यहूदी व्यक्ति के गुर्दे से अरब की मुस्लिम महिला को जीनवदान मिला -
Translate »