Download (4)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप्प पर शुरू की अपनी बैंकिंग सेवाएं

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हॉट्सएप पर अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। बैंक ऑफ बड़ौदा व्हॉट्सएप के जरिये खाते में बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, चेक स्टेटस, चेकबुक आवेदन और अन्य कई सेवाओं के बारे सूचना जैसी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

बैंक के निदेशक ए के खुराना ने बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच हमारा मानना है कि व्हॉट्सएप बैंकिंग के जरिये ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी और वे अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।’’ व्हॉट्सएप के जरिये बैंकिंग सेवाएं 24*7 उपलब्ध होंगी। इसके लिए अतिरिक्त ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे लोग जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी मंच के जरिये बैंक के उत्पादों, सेवाओं, एटीएम और ब्रांच के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ALSO READ -  Pulwama सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड रोड पर हुआ ब्लास्ट, आतंकी हमले में 12 लोग घायल
Translate »
Scroll to Top