बजट आने के दूसरे दिन भी बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार , निवेशकों के चेहरें ख़िले

Estimated read time 0 min read

मुंबई: वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद कहीं निराशा तो कहीं आशा की नई उम्मीद दिखाई दी, शेयर बाजार को ये बजट खूब रास आ रहा है . बजट आने के बाद से शेयर बाजार में 2300 से अधिक तक की तेजी देखने को मिली है .बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स 2314.84 अंक यानी 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ, निफ्टी 646.60 यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर बंद हुआ . आज भी शुरुआती कारोबार में ही 1300 अंकों से भी अधिक की तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही, शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.


बजट के दिन 48,600 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज बजट के अगले दिन 593 अंकों की तेजी के साथ 49,193 अंकों के स्तर पर खुला। इसके बाद सेंसेक्स में लगातार तेजी आती रही और देखते ही देखते इसने 50 हजार के आंकड़े को भी पार कर दिया . इसी तरह निफ्टी भी 14,700 के स्तर पर पहुंच गया .

ALSO READ -  आज लाल निशान पर खुला भारतीय बाजार, 311 अंक सेंसेक्स गिरा

You May Also Like