ND: आपको बतादें की बीते इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था जसिके चलते काफी हंगामा और हिंसात्मक माहौल बना। इस हिंसा मामले में सर्वोच्च न्यायालय को यचिका दी गई थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली हिंसा में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि सरकार मामले को देख रही वहीँ जाएँ। इस मामलें जाकर सरकार को ज्ञापन दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर कहा है कि यह मामला पूरी तरह सरकार का है उन्हें ही ज्ञापन सौपा जाना चाहिए। देश के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा, ” सरकार मामले को देख रही है और कानून अपना काम करेगा। हमने पीएम का भी बयान देखा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए इस मामलें को प्रक्रिया के तौर पर होने दे सरकार अपना काम कर रही है हम अपना करेंगें।