Download (39)

IPL 2021 Auction की तैयारियाँ शुरू,1097 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

ND: क्रिकेट आईपीएल लवर्स के लिए खबर है कि आईपीएल के 14वें सीजन के लिए चेन्नई में होने वाले ऑक्शन की तैयारियां ज़ोरो पर हैं। ट्वेंटी 20 के नए सीज़न का हिस्सा बनने के लिए इस बार दुनियाभर से कई खिलाड़ियों ने नीलामी प्रक्रिया में मौजूदगी दर्ज करना शुरू करदी है। आईपीएल की नीलामी में शामिल होने के लिए चार फरवरी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। ऐसे में शुक्रवार को आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार 2021 की नीलामी में इस बार 1097 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

इनमें 207 कैप्ड, 863 अनकैप्ड और 27 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। आपको बतादें की इस बार नीलामी में 50 ऐसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ एक ही आईपीएल मैच खेला है, जबकि उधर विदेशी खिलाड़ियों में इसकी संख्या मात्र दो है। अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इस बार वेस्टइंडीज से सबसे अधिक 56 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि नीदरलैंड्स से सबसे कम एक खिलाड़ी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सचिव जय शाह की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के चलते आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे से चेन्नई में शुरू की जाएगी। 

ALSO READ -  ब्रिटिश मीडिया ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अपनी क्रिकेट टीम के भारत से दो दिन में हारने की आलोचना की-
Translate »
Scroll to Top