हफ्ते में करिये बस 4 दिन काम बाकी होगा आराम, नए श्रम कानूनों में बदलाव 

Estimated read time 0 min read

देश में नए श्रम कानून बन रहे हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में हफ्ते में तीन दिन छुट्टी का प्रावधान होना संभव बताया जा रहा है। सोमवार को बजट में श्रम मंत्रालय के लिए हुए ऐलान पर जानकारी देते हुए श्रम सचिव ने बताया कि कि केंद्र सरकार हफ्ते में चार कामकाजी दिन और उसके साथ तीन दिन वैतनिक छुट्टी का विकल्प देने की तैयारी कर रही है।

उनके मुताबिक नए लेबर कोड में नियमों में ये विकल्प भी रखा जाएगा, जिस पर कंपनी और कर्मचारी आपसी सहमति से फैसला ले सकते हैं। नए नियमों के तहत सरकार ने काम के घंटों को बढ़ाकर 12 तक करने को शामिल किया है। काम करने के घंटों की हफ्ते में अधिकतम सीमा 48 है, ऐसे में कामकाजी दिनों का दायरा पांच से घट सकता है।

ईपीएफ पर टैक्स लगाने को लेकर बजट में हुए ऐलान पर और जानकारी देते हुए श्रम सचिव ने कहा कि इसमें ढाई लाख रुपये से ज्यादा निवेश होने के लिए टैक्स सिर्फ कर्मचारी के योगदान पर लगेगा।

ALSO READ -  अफगानिस्तान की जेल से निकले आतंकी कर सकते हैं आतंकी हमला: अमेरिकी राष्ट्रपति

You May Also Like