चमोली आपदाग्रस्त इलाके से 12 और शव बरामद, मरने वालों की संख्या हुई 50 

download 13 3

चमोली : हाल ही में देव भूमि उत्तराखंड के चमोली में हुई त्रासदी में अब तक टनल में फसे शवों की खोज जारी है जिसमें आज आपदा के बाद से अब तक 154 लोग लापता हैं। वहीं, रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं।

14 02 2021 tunnel 21366968

सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकालने में लगी हुई हैं।सूचना विभाग की मानें तो कहना है कि, दोपहर दो बजे तक सुरंग से पांच और रैणी गांव से छह शव मिले हैं। वहीं, एक शव रुद्रप्रयाग से मिला है। अब कुल शवों की संख्या 50 हो गई है।

ALSO READ -  आतंकियों और अपराधियों का अड्डा बना आज का कोलकाता-
Translate »