जापान में हुए भूस्खलन से कई लोग घायल, बुलेट ट्रेन फ़िलहाल बंद 

602879e2d4843.image

जापान के उत्तर-पूर्वी भाग के तटवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को आए जोरदार भूकंप के झटके फुकुशिमा, मियागी और अन्य इलाकों में महसूस किए गए थे। भूकंप के तेज झटकों की वजह से राजमार्ग पर भूस्खलन के बाद यहां के घरों और दुकानों में मलबे भर गए थे, जिसे अब साफ कर लिया गया है।

भूकंप की घटना से कुछ इमारतों और बुलेट ट्रेन लाइन के हिस्सों को नुकसान पहुंचा है और हजारों लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई।

जापान के फुकुशिमा, मियागी प्रांत के इलाकों में शनिवार देर रात 7.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इससे 10 साल पहले भी यहां जोरदार भूकंप आने के बाद सुनामी की वजह से परमाणु संयंत्र को बेहद नुकसान पहुंचा था।

ALSO READ -  स्थायी वकील अवनीश अहलावत को दिल्ली HC के समक्ष अवमानना ​​मामले में “गलत कानूनी राय” पेश करने पर किया बर्खास्त, जाने पूरा मामला विस्तार से
Translate »