कानपुर, ग़ौरतलब है कि उन्नाव के असोहा थानाक्षेत्र के गांव में बुआ-भतीजी की मौत व एक किशोरी के गंभीर घायल होने की घटना ने सभी जगह दहशत और दुःख का माहौल बन गया है। घटना के बाद से ही रात भर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए है और काफी तथ्य बाहर निकालें हैं। आज सुबह बसपा और सपा के नेताओं ने पीड़ित पक्ष के घर के बाहर धरना दिया। पुलिस की पूछताछ के बाद छोड़े गए पीड़ित पिता को धरना स्थल से हटाने जाने पर सपाइयों ने हंगामा किया। मृत महिलाओं के पोस्टमार्टम शवों को लाने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये है।लेकिन अन्य अस्पताल में भर्ती किशोरी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्नाव में दो बहनों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी के उन्नाव जिले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुखद।
Got a Questions?
Find us on Socials or Contact us and we’ll get back to you as soon as possible.