आम जनता को महँगाई का एक और झटका, फिर महँगा हुआ एलपीजी सिलिंडर  

Estimated read time 1 min read

ND: महंगाई अब आम जनता को खून के आंसू रुलाने पर अमादा है। देश की राजधानी दिल्ली में सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। एक मार्च यानि आज से घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आपको अब 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर 794-819 रुपये में मिलेगा। 

जबकि इससे पहले 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये बढ़ाये गए थे। चुनाव से ठीक पहले अब कोलकाता में सब्सिडी और कमर्शियल दोनों ही गैस सिलिंडर की भी कीमत बढ़ाई गई हैं। सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब नई कीमत 845.50 रुपये हो गई है जबकि कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़त हुई है। 

ख़बरों की मानें तो  दिल्ली में पिछली एक दिसंबर से अभी तक में रसोई गैस सिलिंडर 225 रुपये की बड़ी उछाल के साथ महंगा हुआ है। एक दिसंबर को रसोई गैस की कीमतें 594 से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी। इसके बाद एक जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई थी। फिर चार फरवरी से 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी 719 रुपये से बढ़कर 769 रुपये हो गई थी। 

ALSO READ -  आम जनता को सड़क पर वीवीआईपी मूवमेंट से निजात, अंडरग्राउंड रास्तों से होकर प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति जायेंगें आवास

You May Also Like