रुद्रपुर में आज हुई किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी मौजूद 

Estimated read time 1 min read

देहरादून: देश भर में गरमाया मुद्दा किसानों का आंदोलन अब नए रुख पर है, आज सोमवार को महापंचायतों के दौर ही शुरुआत हुई जिस कड़ी में रुद्रपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया । आज दोपहर करीब डेढ़ बजे भाकियू नेता राकेश टिकैत भी महापंचायत में पहुंचे। यहां वह किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान पंजाबी गायिका रूपीन्द्र हांडा ने प्रस्तुति दी। पंजाबी गीत सुनाकर उन्होंने अपना समर्थन दिया।

आज आयोजित महापंचायतों में पहाड़ी परम्पराएं देखने को मिली। यहां उत्तराखंड के पारंपरिक छोलिया नृत्य के साथ किसान पहुंचे। वहीं श्रमिक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर श्रमिक ढोल-नगाड़े लेकर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ मोदी मैदान में किसानों का समर्थन देने पहुंचे। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का दावा था कि महापंचायत में एक लाख से अधिक किसान पहुंच सकते हैं। लेकिन यहां 25 हजार से ज्यादा किसान पहुंचे हैं।

ALSO READ -  झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग से कमरा संख्या TW-348 अलॉट, लोकतंत्र की हत्या-

You May Also Like