एसएफडीआर मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण : DRDO 

Estimated read time 1 min read

भुवनेष्वर: आज देश के लिए बड़ा दिन रहा क्योंकिं ओडिशा के चांदीपुर मे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आज सुबह एकीकृत परीक्षण रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट मिसाइल का उत्तम परिक्षण किया। ये मिसाइल भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक मिसाइल प्रणादेन तकनीक है। डीआरडीओ अधिकारियों से बात चीत में बताया कि ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी सब सिस्टम उम्मीदों पर खरे उतरे और अच्छा प्रेसेंटेशन किया गया।  

आज इस मिसाइल के भारत की सर्फेस टू एयर और एयर टू एयर दोनों ही मिसाइलों को बेहतर प्रदर्शन करने और उनकी स्ट्राइक रेंज को बढ़ाने में मदद करेगा।

ALSO READ -  एमराल्ड केस: 2005 से 2012 तक के नोएडा प्राधिकरण अफसरों की खंगाली जा रही कुंडली-

You May Also Like