म्यांमार में प्रदर्शन तेज़, सभी मीडिया आउटलेट किये गए बंद

Estimated read time 1 min read

नैपीटॉ । म्यांमार में सोमवार रात को प्रदर्शन और तेज हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया जिसके बाद मीडिया आउटलेट्स को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों के कब्जे से 200 छात्रों की रिहाई की मांग कर रहे थे। स्थानीय मीडिया जैसे मिजिम्मा, डीवीबी, खित-थिट मीडिया, म्यांमार नाओ और 7 डे न्यूज के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।

यह चैनल व्यापक स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो ऑनलाइन के जरिए विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रहे थे। सोमवार को प्रशासन ने इनके यहां छापेमारी भी की। उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से सरकार ने कई पत्रकारों को हिरासत में लिया है इनमें म्यांमार नाओ के रिपोर्टर और एसोसिएटिड प्रेस के पत्रकार थीन जॉ हैं। इन लोगों को पब्लिक ऑर्डर लॉ के तहत हिरासत में लिया गया है। इसमें तीन साल जेल की सजा का प्रावधान है।

ALSO READ -  भारतीय और अमेरिकी विशेष बल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास #VAJRAPRAHAR 2021 का समापन-

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours