मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, हॉट सीट के लिए भाजपा से सुवेंदु अधिकारी ने भरा नामांकन

Estimated read time 0 min read

पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले सीएम ममता बनर्जी पर हमला होने से सियासी हलचल बढ़ गई है। इसी बीच  नंदीग्राम से भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी नेभी आज नामांकन दाखिल किया है।सुवेंदु का सीधा  मुकाबला यहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है। दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने यहां से अपना पर्चा भरा था, जिसके बाद वो एक हमले का सामना करना पड़ा। वहीं आज ममता पर हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी सांसद काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग से मिलने गए। टीएमसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उधर, कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

ताज़ा ख़बरों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती थीं। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कहा कि ममता बनर्जी पर इलाज का अच्छा असर हुआ है। सीएम के खुद के अनुरोध पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गई है।उन्हें सात दिन बाद फिर से जांच करवाने के लिए अस्पताल बुलाया गया है।

ALSO READ -  असम में दोपहर 12 बजे तक 27.45 फीसदी मतदान

You May Also Like