लखनऊ: राज्य कर्मचारी आज राजधानी लखनऊ में एसीपी व्यवस्था में संशोधन, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, विभिन्न वेतन विसंगतियों के समाधान के लिए हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करेंगें . सुरेश चंद्र मिश्रा गुट का का दावा है कि इस प्रर्दशन में 5000 कर्मचारी इकट्ठा होंगे। बीते दिन बुधवार को दारुलशफा में हुई बैठक में आज होने वाले प्रदर्शन की सभी तैयारियां की गयीं।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र मिश्र, महामंत्री जेएन तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रावत, रमेश चन्द्र खरे, आरती त्रिपाठी, राजीव तिवारी, अम्बरीश अग्निहोत्री, आरके यादव, मुकेश सिंह, श्याम बाबू अवस्थी, संजय मिश्र ‘गुल्लू’ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की रणनीति बनाई।