Mmmm

शुरुआती कारोबार में 420 अंक गिरकर 48,795 अंक पर आया सेंसेक्स

मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 420.84 अंक टूटकर 48,795.68 अंक पर आ गया. निफ्टी 134.10 अंक के नुकसान से 14,423.75 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी में 4 फीसदी की गिरावट रही.

इससे पहले शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अनुकूल रुख से जहां वैश्विक बाजारों में बढ़त दर्ज की गई वहीं भारत में कोविड- 19 की दूसरी लहर शुरू होने के डर से बाजार सहम गया है. उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में करीब 500 अंक तक चढ़ गया था. यह तेजी बरकार नहीं रह सकी और अंत में सेंसेक्स पिछले दिन के मुकाबले 585.10 अंक यानी 1.17 प्रतिशत गिरकर 49,216.52 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 163.45 अंक यानी 1.11 प्रतिशत गिरकर 14,557.85 अंक पर बंद हुआ.

ALSO READ -  विश्व स्तर पर प्रसिद्ध डेनिश खिलौना कंपनी लेगो के लिए Trademark Dispute में महत्वपूर्ण जीत- Madras High Court
Translate »
Scroll to Top