Blob 170264097280716 9

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर कोर्ट में शूटआउट, पेशी के लिए लाए कैदी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना से हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां के दानापुर की कोर्ट कैंपस में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपराधी का नाम छोटे सरकार है। उसे बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था। पुलिस ने मामले में दो हत्यारोपियों को कोर्ट कैंपस से ही गिरफ्तार किया है।

दानापुर कोर्ट शूटआउट पर सिटी SP राजेश कुमार का कहना है कि मृतक एक खूंखार अपराधी था। दानापुर कोर्ट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि यहां उसके मामले की सुनवाई हो रही थी। दोनों हमलावरों को कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की सुनवाई की जा रही है।

कोर्ट क्षेत्र में चली आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां-

मृतक अपराधी का नाम अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई। हालांकि इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वारदात के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

जानकारी हो कि बेऊर जेल में बंद कैदी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को आज (15 दिसंबर) दोपहर पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लेकर आया गया था। पुलिसकर्मी छोटे सरकार को लेकर कोर्ट की तरफ लेकर ही जा रही थी कि इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहुंचे बदमाशों ने वहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।

ALSO READ -  अधिवक्ताओं के मुद्दे पर यू.पी. बार काउंसिल के चेयरमैन ने सियासी पार्टियों से सात बिंदुओं पर मांगा जवाब-

मृतक के ऊपर कई मामले थे दर्ज-

मृतक अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उस पर हत्या समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह बेऊर जेल में बंद था।

दो हमलावर गिरफ्तार-

दानापुर कोर्ट में हुए इस शूटआउट पर सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक एक खूंखार अपराधी था। दानापुर कोर्ट में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि यहां उसके मामले की सुनवाई हो रही थी। हमलावरों की गिरफ्तारी कोर्ट परिसर से ही कर ली रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Translate »
Scroll to Top