AAP के तीन सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से निष्काषित,कृषि कानूनों को लेकर मचाया हंगामा 

नई दिल्ली : आज सुबह राज्यसभा में किसानों के आंदोलन पर चर्चा के दौरान हंगामा मचा जिसके चलते AAP पार्टी के तीन एमपी दिन भर के लिए सभा से निष्काषित कियेगए हैं। हंगामें में बाहर किये गए एमपी संजय सिंह समेत आप के तीन सांसद और है। इतना ही नहीं हंगामें ने जब ज्यादा तूल पकड़ी तो उन्हें मार्शल की मदद से सदन से भी बाहर कर दिया गया है। 

आपको बतादें कि बुधवार सुबह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के तीन सदस्यों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को सदन की कार्यवाही में हंगामा मचाने पर दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में शून्यकाल समाप्त होने पर संजय सिंह ने आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में अपनी बात रख सकते हैं। लेकिन इन सदस्यों ने यहाँ पर भी विराम नहीं लगाया बल्कि नए कृषि कानूनों का विरोध जारी रखा और नारेबाजी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभापति नायडू ने पहले उन्हें चेतावनी देकर शांति से बैठने को कहा । उन्होंने कहा कि तीन सदस्य सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं कर सकते। इसके बावजूद आप सांसदों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद सभापति ने उन्हें नियम 255 के तहत दिन भर के लिए निलंबित कर दिया और तीनों सदस्यों को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन निलंबित सदस्यों ने आसन के निर्देश को स्वीकार नहीं किया और सदन में ही बने रहे। तब उन तीनों को ही मार्शल की मदद से सदन से भी बाहर कर दिया गया है। 

ALSO READ -  26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह होंगें पूरे, राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात 

Next Post

उत्तर प्रदेश किसानों की राह आसान बनायेगें सीएम योगी,गांव के पास ही खोले जायेगें हाट और बाजार

Wed Feb 3 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp लखनऊ। किसानों की समस्याओं पर विचार करके यूपी गवर्मेंट उनके लिए राह आसान बनाने में लगी है।जिस कड़ी में योगी सरकार गांव के पास […]
Farmer 760 1496893393 749x421

You May Like

Breaking News

Translate »