आप ने विज्ञापनों पर किया ‘रू 1100 करोड़’ खर्च – दो माह के भीतर ‘रैपिड ट्रेन’ के लिए दें 415 करोड़’, सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार को आदेश

Estimated read time 1 min read

सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) में देरी को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि जब तीन सालों में सरकार विज्ञापनों पर एक करोड़ रुपये खर्च कर सकती है तो इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी फंड देना चाहिए।

अदालत RRTS प्रोजेक्ट को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई कर रहा था। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया ने कहा कि जब विज्ञापनों के लिए पिछले 3 सालों में 1,100 करोड़ रुपये आवंटित किए जा सकते हैं तो प्रोजेक्ट के लिए फंड दिया जाना भी मुमकिन है।

जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच केस की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने आदेश दिया कि सरकार की तरफ से जो राशि लंबित है, उसका भुगतान भी दो महीने के अंदर कर दिया जाए।

शीर्ष अदालत ने मांगा था विज्ञापनों पर खर्च का ब्योरा-

कोर्ट पहले भी फंड को लेकर दिल्ली सरकार से कह चुका है। इसी महीने की शुरुआत में फंड को लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार की फटकार लगाई थी और सरकार से विज्ञापनों पर खर्च की गई रकम का तीन साल ब्योरा भी मांगा था। दरअसल, सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा था कि उसके पास फंड नहीं है, जिस पर कोर्ट ने कहा कि तीन सालों में आपकी सरकार ने विज्ञापनों पर कितना खर्च किया है, इसकी जानकारी कोर्ट को दें।

आम आदमी सरकार ने कहा- किया जाएगा फंड आवंटित-

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए फंड आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से दो महीने के अंदर लंबित राशि का भी भुगतान कर दिया जाएगा।

ALSO READ -  न्यायाधीशों के ऊपर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, वकीलों पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगा RRTS-

दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम एक सेमी हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर है, जिसका काम चल रहा है। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए काफी सुविधा हो जाएगी। यह दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगा। रैपिडक्स प्रोजेक्ट ने तीन रैपिड रेल कॉरिडोर की योजना बनाई है, आरआरटीएस भी उसी का हिस्सा है।

आज जब मामला सुनवाई के लिए आया तो दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि धन आवंटित किया जाएगा।

You May Also Like