अधिवक्ता परिषद अवध इकाई लखनऊ द्वारा “समरसता दिवस” के रूप में मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस

अधिवक्ता परिषद अवध इकाई लखनऊ द्वारा "समरसता दिवस" के रूप में मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस

 

अधिवक्ता परिषद अवध इकाई लखनऊ द्वारा “समरसता दिवस” के रूप में मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस
विशेष न्यायाधीश सीबीआई श्री विजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

लखनऊ | विधिक संवाददाता:
दिनांक 09 अप्रैल 2025 को लखनऊ बार परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ के तत्वावधान में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस को “समरसता दिवस” के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजेश कुमार, विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, लखनऊ उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीनाक्षी परिहार, महामंत्री, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनिल पाण्डेय ने मंच की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राहुल निगम, अध्यक्ष, अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई लखनऊ ने की, तथा मंच संचालन श्री अवनीश कुमार राय, महामंत्री, अवध जनपद इकाई द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती एवं माँ सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथियों को तुलसी पौधा भेंटकर अधिवक्ता परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री विजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा:अधिवक्ता परिषद अवध इकाई लखनऊ द्वारा "समरसता दिवस" के रूप में मनाया गया बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस

बाबा साहब ने अपने जीवनभर निरंतर अध्ययन किया और भारत के संविधान की रचना की। उसी प्रकार अधिवक्ता समाज को भी सतत अध्ययनशील रहकर न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अधिवक्तागण:
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आदेश सिंह, शासकीय अधिवक्ता श्री नीरज तिवारी, श्री सच्चिदानंद राय, श्री मनीष त्रिपाठी, श्री अमरनाथ मिश्रा, श्री सुरेश गुप्ता, डीएस तिवारी, प्रदीप, प्रेम श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, सरिता मिश्रा, सोनम, मोहित चावला, अभिषेक पाण्डेय, अंबुज सिंह, हरि गोविंद दुबे, हरि कृष्ण वर्मा, अंकुर तिवारी, जीत त्रिपाठी, रंजीत यादव, गौरव तिवारी, हिमांशु शर्मा, रजनीश सिंह, प्रवीण सिंह, शिवा कनौजिया, अभय प्रताप सिंह, ऋषभ, आलोक सिंह, प्रीती शाहू, अविनाश धर, प्रभाकर पाण्डेय, मोना पाण्डेय, रोहित, सौरभ राय, वरुणेंद्र, गिरजेश जायसवाल, मनोज, रजत तिवारी, दीप सिंह, विजय भार्गव, विनोद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सिद्धांत पाण्डेय, सूरज पाठक, राजन पाण्डेय, आदित्य यादव समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ALSO READ -  हाईकोर्ट जज को घुस के लिए क्लाइंट से 25 लाख रुपये लेने के आरोप में, वकील के ख़िलाफ़ जाँच शुरू, आरोपी अधिवक्ता बार के अध्यक्ष भी है

कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के जीवन मूल्यों — समानता, समरसता और अध्ययनशीलता को अधिवक्ताओं के बीच प्रेरणा के रूप में स्थापित करना रहा।

Translate »