अधिवक्ताओं ने जिला जज की अर्थी निकाल, फूंका पुतला: अधिवक्ताओं ने विरोध किया तेज, सोमवार से सभी अदालतों का कामकाज ठप

new project 2023 03 18t152048483 1679133103

कानपुर में आम सभा के फैसले के अनुसार जिला न्यायाधीश संदीप जैन के ट्रांसफर की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।

सुरक्षा को लेकर जिला जज की अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। बता दें कि गुरुवार को बार एसोसिएशन ने शुक्रवार और शनिवार को भी जिला जज की अदालत के बहिष्कार की बात कही साथ ही साथ सोमवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। वकीलों से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला जज की अदालत के बाहर मौजूद रहकर आंदोलन में भागीदारी करने का आह्वान किया था।

कानपुर में जिला जज का विरोध और तेज होता जा रहा है। शनिवार को अधिवक्ताओं ने बार हॉल के बाहर से अर्थी निकालकर शताब्दी द्वार पर पुतला फूंका। अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक जिला जज का ट्रांसफर नहीं होगा, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं के बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है।

जिला जज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग-

अधिवक्ता नरेश मिश्रा ने जिला न्यायाधीश संदीप जैन पर कई आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति को पत्र भेजा है। इसमें एक दीवानी और एक फौजदारी मुकदमों में हुए आदेश का हवाला भी दिया है। इसकी सूचना उन्होंने बार एसोसिएशन को भी दी है। एक पत्र हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति को भेजकर जिला जज के ट्रांसफर की मांग की है।

ALSO READ -  फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को इलाहाबाद HC ने जमानत दी

वकीलों की आमसभा में हुआ यह फैसला-

डिस्ट्रिक्ट जज संदीप जैन के स्थानांतरण की मांग को लेकर शुक्रवार को भी बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। धरना लगभग चार घंटे चला। इसके बाद वकीलों की आमसभा हुई। वहीं शनिवार सुबह भी जिला जज की कोर्ट के बाहर अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा।

लायर्स एसोसिएशन और बार एसोसिएशन आईं साथ –

बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक जिला जज के स्थानांतरण Transfer की मांग को लेकर धरना दिया गया था। वहीं दोपहर बाद लॉयर्स एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में जिला जज पहुंच गए थे।

लायर्स एसोसिएशन और बार एसोसिएशन के फैसलों से अधिवक्ताओं में असमंजस की स्थिति बन रही थी। शुक्रवार को आमसभा में बार और लॉयर्स दोनों एसोसिएशनों ने आंदोलन की रणनीति पर विचार किया। लॉयर्स एसोसिएशन ने जहां जिला जज के साथ कई न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार पर विरोध जताते हुए सोमवार से सभी अदालतों में कामकाज ठप करने का एलान कर दिया है।

स्टांप तक नहीं बिकने दिए जाएंगे-

लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद शुक्ला ने बताया कि सोमवार से आंदोलन रफ्तार पकड़ेगा। कचहरी में न स्टांप Stamp बिकेगा और न ही टाइपिस्ट Typist काम करेंगे। कचहरी का सारा कामकाज पूरी तरह से ठप करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया जिला जज सहित कई न्यायिक अधिकारी अधिवक्ताओं पर टिप्पणियां कर अपमान करते हैं।

न्यायिक अधिकारी समय से अदालतों में नहीं बैठते, अदालतों में अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है, न्यायालय के कर्मचारी नियंत्रणहीन हैं, जमानतीय अपराधों में भी जमानत नहीं दी जाती। इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकारिणी ने सोमवार से सभी अदालतों का कामकाज ठप करने का फैसला लिया है।

ALSO READ -  न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भारत के 51वें CHIEF JUSTICE OF INDIA के रूप में शपथ ली
Translate »