अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत द्वारा आज दिनांक 24.01.2025 को इलाहाबाद हाई कोर्ट लखनऊ खंडपीठ में अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन यात्रा (SEIL) के अंतर्गत, देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान की भावना के दृष्टिगत पूर्वोत्तर के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल का सम्मान एवं उनके साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन फोटो गैलरी हॉल, अवध बार एसोसिएशन में किया गया।
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्यों के 28 छात्र-छात्राओं ने अपने परिचय दिया और उन्हें अधिवक्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने संक्षेप में राज्यों का परिचय दिया और समस्त अधिवक्ताओं को पूर्वोत्तर की सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराया एवं अपने राज्यों में उन्हें आमंत्रित किया।
तत्पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं ने हाईकोर्ट परिसर का भ्रमण किया हुआ विधिक कार्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी जी, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह, अपर महाधिवक्ता विमल श्रीवास्तव जी, अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, चीफ स्टैंडिंग कॉन्सिल अजय पांडे जी, अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रिपुदमन शाही जी एवं महामंत्री श्री मनोज कुमार द्विवेदी जी, प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे जी, प्रांत कोषाध्यक्ष प्रेमचंद्र राय जी, प्रांत कार्यालय मंत्री, आशुतोष शाही, हाइकोर्ट इकाई के अध्यक्ष दिवाकर सिंह कौशिक एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण, लखनऊ जिला इकाई के महामंत्री अवनीश राय, शैलेंद्र शर्मा अटल, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, डाक्टर उदय वीर सिंह, युगल किशोर पाण्डेय, सतीश चन्द्र कशिश , आर यू पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, सौरभ राय, विनोद कुमार, बनवारी लाल, अनीता तिवारी, प्रमोद पांडेय, अशोक यादव, आलोक यादव व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Leave a Reply