Afghanistan – अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर

Estimated read time 1 min read

गजनी हमले का मास्टर माइंड और छह अन्य आतंकवादी हवाई हमले में ढेर

गजनी

काबुल, 30 नवंबर (स्पूतनिक) अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़पों में 28 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं और 14 अन्य घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने सोमवार सुबह कंधार प्रांत के डांड जिले में सुरक्षा और रक्षा बलों की चौकियों पर हमला किया। अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने अपनी वायु सेना के सहयोग से जवाबी हमला किया।

अफगान रक्षा मंत्रालय के दावे के मुताबक गेरो जिले में हुए हवाई हमलों के दौरान गजनी आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड को ढेर कर दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार देर रात गजनी हमले के मास्टरमाइंड हमजा वजिरीस्तानी समेत सात आतंकवादी मारे गये। इन आतंकवादियों को मारने के लिए हवाई हमलों का सहारा लिया गया था। घटनास्थल के पास से भारी मात्रा में बरामद हथियारों तथा गोले बारूद को नष्ट कर दिया गया है।

ALSO READ -  चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए-

You May Also Like