Amit Shah Asam Live: अबकी  बार हमारी सरकार तो लव जिहाद के खिलाफ लायेंगें कानून 

गुवाहाटी : असम में विधानसभा चुनाव की तारीख पास है जिसके चलते गृह मंत्री अमित शाह आज असम में रैली करने पहुंचे और सम्बोधित करते हुए बोले कि “भाजपा के संकल्प पत्र में ढेर सारी बाते हैं, मगर सबसे बड़ी बात लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाने का काम भाजपा सरकार करेगी। और जनता को भरोसा दिलाया की हम जो भी वादें कर रहे है उनपर अडिग रहेंगें।

रैली में अमित शाह ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस नेता राहुल पर जमकर निशाने बाजी की जिसमें कहा कि ‘राहुल गांधी का कहना है कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है। असम की पहचान शंकर देव और माधव देव है, वीर सेनापति लाचित बोरफूकन है। कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे।’

शाह ये भी बोले कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा था। लैंड जेहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया था। कांग्रेस आज उसी बदरुद्दीन अजमल के साथ है।

गृह मंत्री अमित शाह ने असम की जनता को 2 लाख सरकारी और 8 लाख प्राइवेट जॉब दिलानें का वादा किया। राज्य को आतंकवाद मुक्त करने का दिलाया भरोसा। 

जानिये असम में कितने चरणों में होगा चुनाव —

असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में कुल 47 सीटें हैं। दूसरे में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 2 मई को होगी।

You May Also Like