एसपी के स्थानांतरण के साथ गिरफ्तार वकीलों को रिहा करने की मांग, अदालतों में कामकाज प्रभावित
वकीलों ने ऊपर फर्जी मुकदमों और गिरफ्तारी से क्षुब्ध और नाराज वकीलों ने बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
जिला बार पलवल के प्रधान रविंद्र चौहान टीटू की अध्यक्षता में वकीलों ने हड़ताल शुरू हुई। जिससे अदालत का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ। इस दौरान वकीलों ने पुलिस अधीक्षक के तबादले और गिरफ्तार वकीलों को रिहा करने की मांग की।
पिछले दिनों गांव पातली में जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चली थीं। जिस मामले में कुछ वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बाद में दो वकीलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बात से वकील बेहद नाराज हैं। वकील इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन से भी मिले थे। उन्होंने मुकदमा रद्द करने और दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज वकीलों ने पुलिस को 30 जनवरी तक का समय दिया था।
जिसके बाद आज वकील हड़ताल पर बैठ गए। जिला प्रधान रविंद्र चौहान, पूर्व प्रधान राज कुमार तेवतिया, वरिष्ठ वकील शिव नारायण तेवतिया ने कहा कि पुलिस मनमानी कर रही है। जिले में न आम लोग सुरक्षित है और न ही वकील। आज हालात बेहद खराब हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वकीलों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं होते और उन्हें रिहा नहीं किया जाता है, तब तक वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी।
Leave a Reply