बीडीआर फार्मा ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआरडीओ के साथ लाइसेंस समझौता किया-

BDR PHARMA

ND : बीडीआर फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने देश में कोविड-19 की दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2-डीजी) के निर्माण एवं वितरण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ लाइसेंस समझौता किया है।

बीडीआर फार्मा ने देश में 2-डीजी के निर्माण, वितरण और विपणन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) और डीआरडीओ के परमाणु चिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) के साथ एक समझौता किया है।

भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने पिछले महीने कोविड-19 रोगियों के इलाज में सहायक चिकित्सा के रूप में 2-डीजी के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।(भाषा)

ALSO READ -  अविवाहित बेटी या विधवा बेटी को ही अनुकंपा नियुक्ति हेतु पात्र माना जायेगा-सर्वोच्च अदालत
Translate »