Big Breaking: लखनऊ के विधान सभा गेट नंबर 7 पर गोली लगने से इंस्पेक्टर निर्मल चौबे की मौत

download 2021 03 04T160814.094

लखनऊ: राजधानीं लखनऊ के विधान सभा से खबर आई है जिसमें आज विधान सभा के गेट नंबर 7 पर दरोगा को गोली लगी है. इस खबर से वहाँ मौजूद सभी में हड़कंप मच गया। आपको बतादें कि अभी थोड़ी ही देर पहले लखनऊ विधान सभा गेट नंबर 7 पर संदिग्ध परिस्थितियों में इन्स्पेक्टर निर्मल चौबे को गोली लगने से वो घायल हो गए। घटना स्थल से निर्मल चौबे को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका अधिक खून बाह जानें के कारण अस्पताल में ही दरोगा निर्मल चौबे ने डीएम तोड़ दिया है। 

 

दरोगा निर्मल चौबे गेट नंबर 7 पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। यह गोली खुद निम्रल चौबे के रिवाल्वर से चली है। घटना के बाद मौके पर सभी आला अधिकारी पहुँचे थे। ट्रामा सेंटर ले जानें से पूर्व प्राथमिक उपचार के लिए दरोगा निर्मल चौबे को निकट श्यामा प्रसाद मुख़र्जी सिविल अस्पताल ले जाया गया था। हाल की मिली ख़बरों के चलते दुखद सुचना प्राप्त हुई की इंस्पेक्टर निर्मल चौबे का निधन हो गया है। सूत्रों की मानें तो दरोगा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी उनका मानसिक इलाज भी चल रहा था। दरोगा निर्मल के पास से एक सुसाइड नॉट भी बरामद हुआ है।दरोगा निर्मल चौबे यूँ तो बनारस  निवासी थे लेकिन लखनऊ के चिनहट इलाके में परिवार के साथ रह रहे थे। 

WhatsApp Image 2021 03 04 at 4.14.07 PM
ALSO READ -  चानू के बाद मलिक ने स्वर्ण पदक जीत कर किया देश का नाम रोशन-
Translate »