Bihar Election 3rd Phase

Bihar Election 2020 Updates: अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव आज है. इस चरण में 78 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर आज 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगी. पांच साल पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की जद(यू) ने महागठबंधन में रहते हुए यहां से 23 सीटें जीती थीं. राजद को 20, कांग्रेस को 11 और बीजेपी को 20 सीटें हासिल हुई थीं. आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उन पर अति पिछड़ा, मुसलमान और यादवों की संख्या अधिक है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 और दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने बताया अंतिम चुनाव

इस चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है. इसे लेकर विपक्षियों ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले से कह रहे नीतीश कुमार पुराने हो चुके हैं और बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं.

15 जिलों में तीसरे चरण का चुनाव

बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के निर्वाचन क्षेत्र करीब 15 जिलों में हैं. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर हैं.

ALSO READ -  IPL 2020: Rabada ने 4 विकेट झटककर ऐसे छीनी बुमराह से Purple Cap.
Translate »
Scroll to Top