Subh Dipawali 2020:

बेहद खास संयोग, आपको हासिल हो सकती है कई सारी उपलब्धियां

इस बार दिवाली पर 499 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है, तंत्र पूजा के लिए दीपावली पर्व को विशेष माना जाता है.

दरअसल, 14 नवंबर को देश भर में दीपावली में गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में और शनि अपनी राशि मकर में रहेंगे. वहीं, शुक्र ग्रह कन्या राशि में नीच रहेगा. इन तीनों ग्रहों का यह दुर्लभ योग वर्ष 2020 से पहले सन 1521 में 9 नवंबर को देखने को मिला था. इसी दिन उस वर्ष दीपोत्सव मनाई गई थी. गुरु और शनि ग्रह आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाले माने जाते हैं.

#subh dipawali 2020

दीपावली का शुभ मुहूर्त
14 नवंबर को चतुर्दशी तिथि पड़ रही है जो दोपहर 1:16 तक रहेगी. इसके बाद अमावस तिथि का आरंभ हो जाएगा जो 15 नवंबर की सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. हालांकि, 15 तारीख को केवल स्नान दान की अमावस्या की जाएगी. गौरतलब है कि लक्ष्मी पूजा संध्याकाल या रात्रि में दिवाली में की जाती है. 

धनतेरस एक दिन पहले होता है
दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में धनतेरस पर नए सामान खरीदना शुभ माना जाता है. आपके लिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 33 मिनट पर खत्म रहेगा. दिवाली में मां लक्ष्मी के साथ-साथ श्री यंत्र की पूजा की जाती है. ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो इस दीपावली गुरु धनु राशि में रहेगी ऐसे में श्री यंत्र की पूजा रात भर कच्चे दूध से करना लाभदायक हो सकता है.

ALSO READ -  ब्रिटिश आग्नेयास्त्र निर्माता Webley & Scott ने,Made-in-India MK-IV revolver किया लांच-

दिवाली पर इन्हें भी पूजें
दिवाली पर केवल महालक्ष्मी की ही नहीं बल्कि साथ ही साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना भी श्रद्धा पूर्वकर की जानी चाहिए, तब ही मां प्रसन्न होती है. इसके अलावा इस दिन यमराज, चित्रगुप्त, कुबेर, भैरव, हनुमानजी, कुल देवता व पितरों का भी श्रद्धा पूर्वक पूजना चाहिए.

Next Post

Bihar Election 2020 Updates: अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Sat Nov 7 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव आज है. इस चरण में 78 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. […]
Bihar Election 3rd Phase

You May Like

Breaking News

Translate »