जज को रिश्वत की पेशकश, जज खफा, धूस देने वाला गिरफ्तार

Illustration Of A Courtroom

Bribe Offered Judge, Judge Angered, Bribe Giver Arrested

गुजरात के गोधरा में एक जज को ले-दे के मामले की जल्दी सुनवाई करने के लिए कहने और रिश्वत की पेशकश करना एक शख्स को भारी पड़ गया। जज ने उसे रिश्वत की पेशकश के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया।

ज्ञात हो की Labour Court श्रम न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान एक शख्स ने जज की टेबल पर एक लिफाफा रखकर उसे घूस देने की कोशिश की लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ गया। जज ने उसके आचरण से भड़कते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मिडिया रिपोर्ट के हवाले से आरोपी बापूभाई सोलंकी जो महिसागर जिले के वीरपुर तालुका का निवासी है, ने न्यायिक अधिकारी की टेबल पर सीलबंद लिफाफा रखकर लेबर कोर्ट के जज एच ए माका को कथित तौर पर 35,000 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की। उसकी हरकत देख जज ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Beuro) को इसकी सूचना दी। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 (लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पनम योजना के तहत भादर नहर वितरण उप-विभाग से बर्खास्त होने के बाद सोलंकी 2023 से कानूनी विवाद में उलझे हुए हैं। इस मामले में हो रही देरी से निराश होकर सोलंकी ने जज माका को एक लिफाफा सौंपकर अपने खिलाफ चल रहे केस को तेजी से निपटाने के लिए अवैध तरीके से गुहार लगाई थी। जब सोलंकी ने जज की टेबल पर लिफाफा रखा तो भड़के जज ने उसे लेने से इनकार कर दिया फिर वहीं सोलंकी को लिफाफा खोलने का निर्देश दिया। जब सोलंकी ने लिफाफा खोला तो उसमें से 35,000 रुपये कैश निकले।

ALSO READ -  Collegium System: CJI ने कहा कि हर प्रणाली सही नहीं होती, लेकिन यह सबसे अच्छी प्रणाली है

सोलंकी ने यह पेशकश इसलिए की थी कि उसके मामले की अगली सुनवाई जल्द से जल्द 12 दिसंबर को तय कर दी जाए। Anti Corruption Beuro के एक अधिकारी ने कहा है कि जांच के तहत रिश्वत की रकम जब्त करने और श्रम न्यायालय से CCTV फुटेज प्राप्त करने के लिए दो सरकारी पंच गवाहों को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है।

Translate »