BSNL लाया ग्राहकों के लिए 109 रुपये का  प्लान

BSNL लाया ग्राहकों के लिए 109 रुपये का  प्लान

नई दिल्‍ली । BSNL ने अपने 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है और अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है. कंपनी के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को Mitharam Plus प्लान के नाम से भी जाना जाता है. इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, डबल डेटा ऑफर 31 मार्च, 2021 तक वैलिड रहेगा. इसके बाद 1 अप्रैल से इस प्लान को बंद कर दिया जाएगा.

आपको बता दें ये प्लान एक्सटेंशन रिचार्ज पैक है जो 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 109 रुपये वाले प्लान के लिए डबल डेटा ऑफर केरल सर्किल में पहले से ही लाइव है और ये प्लान केवल इसी सर्किल में उपलब्ध है. BSNL के 109 रुपये वाले प्लान में डेटा के साथ कॉलिंग के फायदे भी दिए जाते हैं. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतर है, जो अपना BSNL का नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं.

ALSO READ -  रेफरल चरण में, रेफरल न्यायालय को यह निर्णय मध्यस्थ न्यायाधिकरण पर छोड़ देना चाहिए कि हस्ताक्षर न करने वाला व्यक्ति मध्यस्थता समझौते से बंधा है या नहीं - SC
Translate »
Scroll to Top