CAA NRC VIOLENCE मामले में मौलाना सैफ को तत्कालिक राहत-

images 2020 12 04T083537.906

लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench) ने मौलाना सैफ अब्बास नकवी (Maulana Saif Abbas Naqvi) के खिलाफ रिकवरी नोटिस (Recovery Notice) के मामले में किसी भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है. दरअसल जिला प्रशासन ने मौलाना सैफ अब्बास के खिलाफ 67 लाख रुपये की रिकवरी की नोटिस जारी की थी. ये रिकवरी नोटिस सीएए, एनआरसी के प्रदर्शन (CAA-NRC Violence) में प्रापर्टी डैमेज पर जारी हुआ था. 3 मार्च और 16 जून के प्रशासन के रिकवरी आदेश को मौलाना ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट ने सरकार को 4 हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है.

images 2020 12 04T083537.906

कोर्ट ने इस मामले को इसी प्रकार के अन्य मामलों के साथ जनवरी में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. यह आदेश जस्टिस आलोक सिंह व जस्टिस के एस पवार की खंडपीठ ने मौलाना की तरफ से दाखिल रिट याचिका पर दिया है.

ALSO READ -  #gst सरकारी खजाने के साथ 13.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार-
Translate »