#CMS लखनऊ में क्लास 8 तक के छात्रों की परीक्षा नहीं-

Estimated read time 1 min read

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पसों में कक्षा 8 तक on-line या off-line, किसी भी प्रकार की वार्षिक परीक्षायें आयोजित नहीं की जायेगी। इन छात्रों को पिछले परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा।

कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षायें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 अप्रैल से आॅफलाइन कराई जायेंगी।

CMS में नर्सरी, के.जी. और कक्षा 1 एवं 2 का नया शैक्षिक सत्र 5 अप्रैल से शुरू होगा, जबकि कक्षा 3 से कक्षा 9 का नया शैक्षिक सत्र 12 अप्रैल से और कक्षा 10 व कक्षा 12 का नया शैक्षिक सत्र 26 अप्रैल से शुरू किया जायेगा।

ALSO READ -  महिला जज 'घरेलु हिंसा व् दहेज उत्पीड़न' की शिकार, उच्च न्यायलय ने SP को तीस दिनों में जांच रिपोर्ट दाखिल करने का दिया आदेश-

You May Also Like