कोर्ट ने भेजा भगवन शिव को नोटिस, सुनवाई में शामिल नहीं होने पर 10 हजार का जुर्माना, तो क्या पेश होंगे भगवान शिव-

Estimated read time 1 min read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की तहसीलदार अदालत ने भगवान शिव समेत 10 लोगों को नोटिस जारी कर तलब किया है। रायगढ़ के कहुआकुंडा क्षेत्र वार्ड 25 में सरकारी जमीन और तालाब में कब्जे को लेकर तहसीलदार ने नोटिस संख्या रा प्र क….. अ- 68/2021-2022 में भगवान समेत सभी को चेतावनी भी दी है। सुनवाई में शामिल नहीं होने पर 10 हजार का जुर्माना और कब्जे से बेदखल किया जा सकता है। भोलेनाथ पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। छत्तीसगढ़ में भगवान शिव को नोटिस देने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले नवंबर-2021 में जांजगीर-चांपा जिले के सिंचाई विभाग ने भोलेनाथ को नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा था।

ये है पूरा मामला-

जमीन और तालाब के कब्जे को लेकर रायगढ़ तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार ने 10 लोगों को नोटिस जारी किया है। वार्ड क्रमांक 25 की ही निवासी सुधा रजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें शिव मंदिर समेत 16 लोगों पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। न्यायालय ने राज्य सरकार और तहसीलदार कार्यालय को इसकी जांच करने का आदेश दिया था। तहसील कार्यालय के अधिकारी ने एक जांच टीम बनाकर 3 दिनों तक जांच की।

भगवन शिव के नाम नोटिस नोटिस संख्या रा प्र क….. अ- 68/2021-2022-

जारी जांच में 10 लोगों के खिलाफ जमीन और तालाब पर कब्जा करना पाया गया। कब्जा धारियों को नोटिस के छठवें नंबर पर शिव मंदिर का नाम है जबकि यह शिव मंदिर सार्वजनिक बताई गई। नोटिस में मंदिर के ट्रस्टी, प्रबंधक या पुजारी को संबोधित नहीं किया गया है बल्कि सीधे शिव भगवान को ही नोटिस जारी किया गया है। नायब तहसीलदार रायगढ़ ने 25 मार्च 2022 को न्यायालय में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। नोटिस में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत अनाधिकृत है। इसके लिए आपको ₹10 हजार का जुर्माना तक अर्थदंड से दंडित कर कब्जारत भूमि से बेदखल किया जा सकता है।

ALSO READ -  व्यक्तिगत मामलों से नहीं निपटेंगे, नहीं तो बाढ़ आ जाएगी: सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ नफरत भरे भाषण के लिए कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर विचार करने से किया इनकार

भूमि से बेदखल होने की दी गई धमकी-

जानकारी हो कि उक्त प्रकरण में 25 मार्च 2022 को इस न्यायालय में सुनवाई नियत की गई है। इस तिथि तक अपने पक्ष जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही वादभूमि पर वर्तमान में किसी प्रकार के निर्माण कार्य से तत्काल रोक दिया गया है। 25 मार्च 2022 को जवाब पेश नहीं करने पर अर्थदंड लगाकर कब्जा भूमि से बेदखल किये जाने की कार्यवाही की जा सकेगी।

तो क्या नोटिस पर पेश होंगे भगवान शिव-

रायगढ़ कहुआकुंडा वार्ड 25 की पार्षद सपना सिदार ने बताया कि 9 मार्च को मेरे वार्ड के 10 लोगों को सरकारी जमीन और तालाब पर कब्जे को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में शिव मंदिर के भगवान शिव को भी नोटिस दिया गया है। अगली सुनवाई 25 मार्च 2022 को तहसील न्यायालय रायगढ़ में पेश होने और अपना पक्ष रखने को कहा गया है। अब उसी दिन का इंतजार है, जब स्वयं भगवान शिव तहसील कार्यालय में अपना पक्ष रखने आएंगे या फिर कोई और वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर से बात की गई तो उन्होंने सीधे इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसडीएम रायगढ़ से बात कर लें. एसडीएम रायगढ़ ने कहा कि यह मामला मेरे न्यायालय का नहीं है. मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं।

You May Also Like