Cricket News – फिलिप्स ने 46 गेंदों पर सैकड़ा पूरा कर, वेस्टइंडीज की उधेड़ी बखिया

1502167519494 e1606624103844

माउंट मोंगानुई : West Indies vs New Zealand के बीच माउंट मोंगानुई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मैच में चौकों और छक्कों की जोरदार बारिश देखने को मिली. वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 238 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसमें चौथे नंबर पर उतरे आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) का रिकॉर्डतोड़ शतक ने अहम भूमिका निभाई.

000 XF39H
ग्लेन फिलिप्स

फिलिप्स ने 46 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा बनाये 108 रन
फिलिप्स वेस्टइंडीज के खिलाफ जब क्रीज पर उतरे थे तब न्यूजीलैंड का स्कोर 6.2 ओवर में 53 रन पर दो विकेट था. मगर इसके बाद उन्होंने चौकों छक्कों की झड़ी लगाते हुए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज टी20 शतक जड़ दिया. फिलिप्स ने 46 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने आउट होने से पहले 51 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. कमाल की बात ये रही कि इनमें से 88 रन तो उन्होंने 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से सिर्फ 18 गेंदों पर ही बना दिए थे. फिलिप्स का ये पहला टी20 शतक है. 13वां ओवर करने आए फैबियन एलेन की गेंद पर तो उन्होंने तीन लगातार छक्के भी जड़े.

डेवोन ने 37 गेंदों पर जड़ दिए 65 रन
फिलिप्स के अलावा इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. उन्होंने 37 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और चार छक्के जड़ते हुए नाबाद 65 रन बनाए. ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 23 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 64 रन लुटाए.

ALSO READ -  #यूपी : 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आज गाँधी प्रतिमा पर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन 

ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लि 1 टेस्ट मैच खेला है, जबकि 12 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. टेस्ट में जहां उन्होंने 52 रन बनाए, वहीं टी20 प्रारूप में उनके नाम 12 मैचों में 162 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 110.20 का रहा जबकि औसत 16 का. टी20 क्रिकेट में इस मैच से पहले उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक दर्ज था.

Translate »