सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह गृह मंत्री के निर्देश पर ऑपरेशनल कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे।
उन्होंने बताया कि लापता 21 सुरक्षाकर्मियों में से 7 कर्मी सीआरपीएफ के हैं।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की। गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक को छत्तीसगढ़ घटना स्थल पर जाने के लिए कहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा की लड़ाई को लड़ेंगे और अवश्य जीतेंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी।
ज्ञात हो कि सुकमा में कल हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 5 में से 2 जवान CRPF के हैं। 31 घायलों में से 16 घायल जवान CRPF के हैं और 21 लापता जवानों में से 7 जवान CRPF के हैं।