Delhi Weather- नवंबर के महीने में ठंड की दस्तक, दिल्ली में 10.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

श की राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में आज यानी सोमवार को पारा लुढ़ककर 10.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक ये अब तक का इस सीजन का सबसे कम तापमान है. दिल्ली में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिसकी वजह से भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक IMD के अधिकारियों ने बताया कि शहर के मौसम का हाल बताने वाली सफदरजंग वेधशाला आमतौर पर नवंबर के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री दर्ज करती है. महीने के आखिरी सप्ताह तक पारा 11-12 डिग्री नीचे जाता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान देखने को मिल रहा है. 

ALSO READ -  यूपी में महंगी हुई शराब , बीयर के दामों में कटौती
Translate »
Scroll to Top