जिला जज के ऊपर वाद सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में आरोपी ने किया पत्थर से हमला

Estimated read time 1 min read

वकीलों ने कहा कि इस आरोपी का जजों पर हमला करने का इतिहास रहा है, फिर भी पुलिस द्वारा कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया। बीते दिनों आरोपी ने एक जज पर जूता फेंका था। बार एसोसिएशन पुलिस की भूमिका की जांच की मांग कर रहा है।

अडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आर आर देसाई के ऊपर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आरोपी ने पत्र से हमला कर दिया परन्तु जज महोदय हमले में बाल-बाल बच गए। नवसारी जिला बार एसोसिएशन ने हमले की निंदा करते हुए जांच की मांग की है।

आरोपी को सुबह साढ़े 11 बजे अदालत में किया गया पेश-

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में नवसारी के काबिलपुर में मारपीट व हत्या के प्रयास के अपराध के आरोपित धर्मेश राठौड़ उर्फ ​​कालिया को शुक्रवार (30 दिसंबर) को जिला एवं सत्र न्यायालय में अतिरिक्त तृतीय जिला सत्र न्यायाधीश आर आर देसाई की अदालत में सुबह साढ़े 11 बजे पेश किया गया। इस दौरान आरोपी ने अपनी जेब से एक पत्थर निकाला और जज पर फेंक दिया।

पुलिस की लापरवाही आई सामने-

हालांकि, पत्थर जज के पीछे की दीवार पर जा लगा, जिससे जज को चोट नहीं आई। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पहले उसकी तलाशी नहीं ली गई थी

पहले भी जज पर कर चुका है हमला-

जानकारी हो की आरोपी धर्मेश राठौर पहले भी जज पर हमला कर चुका है। धर्मेश राठौड़ इससे पहले निचली अदालत के जज एम ए शेख पर एक चप्पल फेंकी थी। हालांकि, उस वक्त भी आरोपी के हमले में जज बच गए थे।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को 1,000 से अधिक पेड़ों की कटाई के लिए अवमानना ​​नोटिस जारी किया

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा-

वकील प्रतापसिंह महिदा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना अडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आर आर देसाई की अदालत में हुई। आरोपी धर्मेश राठौड़ ने महिला जज पर पत्थर फेंका, जो बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसे अदालत कक्ष से बाहर ले गई। आरोपी जेल परिसर से पत्थर लेकर गया था।

पुलिस ने नहीं उठाया एहतियाती कदम-

महिदा ने कहा कि इस आरोपी का जजों पर हमला करने का इतिहास रहा है। फिर भी पुलिस (जापता पुलिस) द्वारा कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया। बीते दिनों आरोपी ने जज पर जूता फेंका था। बार एसोसिएशन पुलिस की भूमिका की जांच की मांग कर रहा है कि क्या उनके पास कोई पूर्व सूचना थी और आरोपी को अदालत में पेश करने से पहले उसकी शारीरिक तलाशी क्यों नहीं ली गई।

You May Also Like